मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में लूट के दो आरोपी घायल, नकदी और जेवर बरामद, चार फरार

मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग की हत्या कर की गई लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। पुलिस ने मौके से लूटी गई नकदी, जेवर और दो अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं। वहीं, चार अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 309(6), 331(6), 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज की। शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी छोईया पुलिया के पास लूट का माल बांट रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश साहिल पुत्र नफीस (ग्राम स्याल, भावनपुर) और अलीशान पुत्र नजीमुल्ला (थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र, मेरठ) गोली लगने से घायल हो गए और गिरफ्तार कर लिए गए।
चार अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इनकी तलाश में परीक्षितगढ़, गंगानगर, जानी, हस्तिनापुर, मवाना आदि थानों की पुलिस टीमों द्वारा सघन कॉम्बिंग की जा रही है।
पुलिस ने मौके से लूट में प्रयुक्त दो तमंचे, जिंदा कारतूस, नकदी और जेवरात बरामद किए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।