महिला शिक्षकों के मानदेय और फीस प्रतिपूर्ति के बकाया भुगतान की मांग को लेकर सहारनपुर में शिक्षक संघ ने किया धरना

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ ने महिला शिक्षकों के लिए मानदेय और फीस प्रतिपूर्ति का बकाया भुगतान दिलवाने की मांग को लेकर धरना दिया और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
हकीकत नगर चौक स्थित धरना स्थल पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अशोक मलिक ने कहा कि शिक्षा विभाग की तानाशाही चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि हिंदी मध्यम स्कूलों में गरीब बच्चे व मध्यम वर्ग के गली मौहल्ले के बच्चे पढ़ाई के लिए जाते हैं। सरकार परिषद के स्कूलों को जो सुविधा देती है, वह सुविधा व योजनाएं हमारे स्कूलों को भी देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आरटीई के अंतर्गत सरकार ने गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चे हमारे स्कूलों में भेजे हैं, तो मिड डे मिल सहित अन्य सभी सुविधाएं इन बच्चों को मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षकों के लिए मानदेय और फीस प्रतिपूर्ति का बकाया भुगतान दिलवाना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा।
धरने पर प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट, राशिद अली, केपी सिंह, अशोक सैनी, वजाहत अली खान, मुजाहिद खान, नदीम, अमर राणा, सरफराज खान, डॉक्टर तौकीर अहमद, फरीद अहमद, शादाब, महताब अली अहमद, नवाब, अशोक, हंस कुमार, जोरा सिंह आदि उपस्थित रहे।