जोधपुर में प्रॉपर्टी डीलर पर दिनदहाड़े फायरिंग, जांघ में लगी गोली, शहर में दहशत, सुरक्षा पर सवाल

Jodhpur News: सोमवार सुबह एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के झालामंड स्थित लाइट चौराहे पर दिनदहाड़े हुई अंधाधुंध फायरिंग ने शहर में सनसनी फैला दी। प्रॉपर्टी डीलर नाथूराम प्रजापत अपने भाई हीरालाल के साथ वाहन से रिंग रोड, फिटकासनी पहुंचे थे। जैसे ही वे गाड़ी से उतरे, पहले से घात लगाए हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ तीन से चार राउंड फायर किए। एक गोली सीधे नाथूराम की जांघ में जा लगी, जिससे उनकी स्थिति गंभीर बनी।
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया
इलाके में भड़का आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में प्रजापत समाज के लोग महिलाएं और युवा सड़क पर उतर आए और डांगियावास-जैसलमेर बायपास रोड पर जाम लगाकर धरना दिया। लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी और कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
आपसी रंजिश की कहानी सामने आई
पुलिस जांच में यह सामने आया कि नाथूराम प्रजापत और रवि विश्रोई के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार रात भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। सोमवार सुबह रवि ने नाथूराम को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। इसी दौरान नाथूराम अपने भाई के साथ गाड़ी से पहुंचे और हमला हुआ।
जांघ में लगीं गोलियां
जैसे ही नाथूराम गाड़ी से उतरे, हमलावरों ने ताबड़तोड़ तीन से चार राउंड फायर किए। एक गोली नाथूराम की जांघ में जा लगी, जबकि बाकी गोलियां कार के शीशे और बोनट पर लगीं। पुलिस ने कहा कि घटना पूरी तरह से योजनाबद्ध और पूर्वनियोजित लग रही है।
दो आरोपी डिटेन, मुख्य आरोपी की तलाश जारी
वारदात की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी शुरू की। प्रारंभिक जांच में दो आरोपियों को डिटेन किया गया, जबकि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें अलग-अलग स्थानों पर भेजी गई हैं। पुलिस घटना के पीछे की साजिश, हथियार की बरामदगी और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों ने सुरक्षा पर उठाए सवाल
स्थानीय लोगों ने कहा कि खुलेआम इस तरह की फायरिंग ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।