मुजफ्फरनगर में जीएसटी का सन्मति ट्रेडर्स पर छापा, पटेलनगर में जाकर की जांच

मुजफ्फरनगर। शहर में सोमवार देर शाम हुई जीएसटी की छापामार कार्रवाई से व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया। जीएसटी विभाग ने बैटरी कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर दबिश दी और इस कार्रवाई के बाद पूरे शहर के व्यापारियों में खलबली मच गई है।
बताया गया कि सन्मति ट्रेडिंग कंपनी पटेल नगर से बड़े पैमाने पर बैटरियों का कारोबार करती है और यहीं गोदाम भी बना रखा है।
छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने कंप्यूटर, लैपटॉप, रजिस्टर और कई अन्य अहम दस्तावेज कब्जे में ले लिए।
विभाग अब दस्तावेजों की विस्तृत जांच कर रहा है।
अचानक हुई इस कार्रवाई ने न सिर्फ सन्मति ट्रेडर्स के मालिकों को सकते में डाल दिया है, बल्कि शहर के अन्य कारोबारियों को भी चौकन्ना कर दिया है।
जीएसटी एसआईबी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच) की टीम डिप्टी कमिश्नर मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि फ़र्म की प्रारंभिक जाँच की जा रही है जिसका विवरण बाद में साझा किया जाएगा ।
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा कर आम जनता और व्यापारियों को राहत दी थी। इसके बावजूद ऐसी छापामारी का सामने आना विभाग की सख्ती को दर्शाता है।
इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद मुजफ्फरनगर के व्यापारिक वर्ग में चर्चा है कि आने वाले दिनों में विभाग और भी प्रतिष्ठानों पर नजर गड़ाए हुए है। इससे कारोबारी जगत में चिंता का माहौल बन गया है।