दिल्ली में BMW से हादसे में वरिष्ठ अधिकारी की मौत, पत्नी घायल, अस्पताल पहुंचाने को लेकर उठा विवाद

नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने न सिर्फ एक परिवार को तोड़ दिया बल्कि सिस्टम पर कई सवाल भी खड़े कर दिए। वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह की एक BMW कार से टक्कर में मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायल को 19 KM दूर अस्पताल क्यों ले जाया गया?
सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि घटना स्थल से कई बड़े अस्पताल पास में होने के बावजूद घायलों को लगभग 19 किलोमीटर दूर GTB नगर के नुलाइफ मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल क्यों ले जाया गया?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह वही अस्पताल है जिसके सह-मालिक गगनप्रीत कौर के पिता हैं।
अस्पताल ने क्या कहा?
अस्पताल प्रबंधन ने सफाई दी कि नवजोत सिंह को मृत अवस्था में लाया गया था, जबकि उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार देकर दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया।
BMW चला रही गगनप्रीत और उनके पति परिक्षित का भी इलाज वहीं हुआ, बाद में गगनप्रीत को छुट्टी देकर पुलिस हिरासत में लिया गया।
बेटे ने उठाए सवाल
मृतक अधिकारी के बेटे ने सवाल उठाया कि इतनी दूरी पर स्थित अस्पताल में जानबूझकर क्यों ले जाया गया, जब आसपास AIIMS, RML जैसे प्रमुख अस्पताल मौजूद थे।
उसने गगनप्रीत की मेडिकल रिपोर्ट को लेकर पारदर्शिता पर भी सवाल उठाया और कहा कि अस्पताल पक्षपात कर सकता है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अब कैब ड्राइवर गुलफाम से भी पूछताछ करेगी जिसने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जांच का मुख्य बिंदु यह है कि क्या घायलों को जानबूझकर गगनप्रीत के पारिवारिक अस्पताल में ले जाया गया था?