ओवैसी की रैली में हंगामा! मंच की ओर बढ़े समर्थक, पुलिस का हल्का लाठीचार्ज
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के अकोला में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार कर रहे थे। चुनावी सभा के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मंच की ओर बढ़ने लगे, जिससे मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों को हालात संभालने पड़े।
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को पीछे हटाया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई भीड़ को नियंत्रित करने और मंच की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई। लाठीचार्ज के बाद कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बना, लेकिन जल्द ही हालात पर काबू पा लिया गया।
सभा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी नगर निगम उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। घटना के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि किसी गंभीर चोट या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे घटनाक्रम पर प्रशासन की नजर बनी हुई है। चुनावी माहौल के बीच इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।
