मुजफ्फरनगर: लग्जरी गाड़ियों से स्टंट करने का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की सख्त कार्रवाई
मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक पर लग्जरी गाड़ियों से स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि शादी समारोह में जा रहे कुछ युवक गाड़ियों की खिड़कियों पर लटक कर स्टंट कर रहे थे।
सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि वीडियो भोपा रोड का है, जिसमें विवाहिक कार्यक्रम में आने वाले कुछ युवक वाहनों से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे थे। पुलिस ने सभी वाहनों को चिन्हित किया और जिन गाड़ियों पर स्टंट किए गए, उनमें से दो वाहन सीज कर दिए। वहीं, नौ अन्य वाहनों के चालकों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भारी चालान किया गया।
सीओ ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई एक चेतावनी के तौर पर की गई है और भविष्य में इस तरह की कोई गतिविधि हुई तो पुलिस सख्त एमवी एक्ट के तहत चालान और वाहन सीज करने की कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे सभी युवकों को भी चिन्हित किया गया है और उन्हें पुलिस की ओर से चेतावनी दी गई है।
यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट पर तुरंत संज्ञान लेने का उदाहरण है।
