गाजियाबाद। डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंह आनंद महाराज गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे और हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी के समर्थन में अपनी बात रखी।
मीडिया से बातचीत में पीठाधीश्वर ने कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने समाज और परिवार की सुरक्षा के लिए त्याग किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर कोई गलती होती है तो उसका जिम्मेदार वह व्यक्ति स्वयं होना चाहिए, न कि उसके परिवार के सदस्य। उन्होंने कहा कि पिंकी चौधरी की बेटियों को पुलिस परेशान कर रही है, इसी मुद्दे को लेकर वह पुलिस कमिश्नर से मिले।
पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि आगे से किसी को भी परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि किसी भी गलती के लिए कानून का सामना केवल दोषी व्यक्ति को करना चाहिए, और परिवार को उसकी सजा नहीं भुगतनी चाहिए।
पिंकी चौधरी हाल ही में शालीमार गार्डन स्थित अपने ऑफिस पर तलवार वितरण को लेकर वायरल वीडियो के कारण चर्चा में आए थे। इसके बाद पुलिस ने उन पर एफआईआर दर्ज की थी।