शामली के कैराना में दबंगों ने किया लाइव फायरिंग, सीसीटीवी में कैद
शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में दबंगों का कहर देखने को मिला। बीती 31 दिसंबर को कैराना क्षेत्र के गांव तीतरवाडा में दो बाईकों पर सवार आधा दर्जन युवकों ने एक युवक के घर के सामने खुलेआम फायरिंग की और गांव में दहशत फैला दी। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सीसीटीवी में कैद वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दबंग युवक पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं और उनके खौफ से बेखबर हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चर्चित बाबा गैंग का सक्रिय सदस्य है, जबकि गैंग का मुखिया जुनैद वर्तमान में हरियाणा की जेल में बंद है।
पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के कारण स्थानीय नागरिकों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।
