मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर घायल, हाथ जोड़कर बोला- 'अब हिंदुस्तान में दोबारा नहीं करूंगा ये गलती'
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में नई मंडी कोतवाली पुलिस और गौकशी के आरोपियों के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुई जब पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौमांस लेकर दो आरोपी बझेड़ी गांव की ओर से आ रहे हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार कारतूस और कट्टों में भरा गौमांस बरामद किया है। घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ले जाते समय आरोपी पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी की गुहार लगाता नजर आया और भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात कही।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह एक संगठित गिरोह है जो रात के अंधेरे में जंगलों में गौकशी कर दिन में गौमांस की सप्लाई करता था। यह गौमांस सीमा और बेबी नाम की महिलाओं को बेचा जाता था जो आगे बाजार में इसकी बिक्री करती थीं। पुलिस ने सीमा नाम की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बेबी की तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से गौकशी के काम में संलिप्त थे और इनके खिलाफ पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और इस मामले में अन्य वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया है और मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।
