मुजफ्फरनगर: सड़क हादसों पर सख्ती, 365 दिन में 470 हादसे, 275 की मौत, 350 घायल
मुजफ्फरनगर। जनपद में यातायात नियमों की अनदेखी और तेज़ गति के चलते सड़क हादसे आम बात बन गए हैं। बीते साल 2025 में जनपद में कुल 470 सड़क हादसे हुए, जिनमें 275 लोगों की मौत हुई और लगभग 350 लोग घायल हुए। इन हादसों में सबसे अधिक शिकार दुपहिया वाहन सवार बने।
सड़क हादसों को रोकने के लिए एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत दिल्ली–देहरादून नेशनल हाईवे 58, पानीपत–खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग और सहारनपुर–मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर दुपहिया वाहन चालकों की कड़ी जांच की जा रही है। हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन सवारों को हाईवे पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि अभियान दो चरणों में चलेगा। पहले चरण में एक सप्ताह तक हेलमेट न पहनने वालों को चेतावनी दी जाएगी। दूसरे चरण में नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि बाइक पर हेलमेट पहनें, नशे में वाहन ना चलाएं, स्टंट और ओवरस्पीडिंग से बचें।
एसएसपी ने कहा, “विगत वर्ष में 407 बाइक एक्सीडेंट हुए, जिनमें 200 से अधिक युवाओं की मौत या गंभीर चोटें आईं। हाल ही में एक हादसे में पति-पत्नी और बच्चा ट्रैक्टर के नीचे आ गए, जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। हमें मिलकर मुजफ्फरनगर को दुर्घटना मुक्त क्षेत्र बनाना होगा।”
पुलिस जनजागरूकता अभियान के तहत 112 सर्विस, स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम भी चला रही है। एसएसपी ने सभी से सहयोग और संवेदनशील भागीदारी की अपील की।
