सहारनपुर: जिलाधिकारी मनीष बंसल ने ओवरलोडिंग वाहनों पर सख्ती और राहवीर योजना को बढ़ावा देने के दिए निर्देश
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध एवं सघन प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को गोल्डन ऑवर में त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा संचालित राहवीर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
जिलाधिकारी मनीष बंसल आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राहवीर योजना के अन्तर्गत दुर्घटना पीड़ित को अस्पताल या ट्रामा सेंटर पंहुचाने वाले नागरिक को राह-वीर की उपाधि, प्रति घटना 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। उन्होंने 01 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह प्रभावी रूप से मनाने हेतु सभी स्टेक होल्डर विभागों को निर्देशित किया। उन्होने निर्देश दिए कि जनपद में घटित दुर्घटनाओं के आधार पर चिन्हित टॉप-10 दुर्घटना संभावित मार्गों पर त्वरित सुधारात्मक एवं इंजीनियरिंग कार्यवाही की जाए। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु गठित क्रिटिकल कॉरिडोर टीम के सुझावों पर समस्त मार्ग निर्माण विभागों को शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने शीत, कोहरे के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए निर्माणाधीन स्थलों पर पर्याप्त दूरी पर डायवर्जन, चेतावनी बोर्ड, बैरिकेडिंग एवं अन्य सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने गन्ना ट्रॉलियों एवं अन्य वाहनों की ओवरलोडिंग पर तत्काल रोक लगाने तथा रिफ्लेक्टर लगे होने के उपरान्त ही मार्ग पर संचालन की अनुमति देने हेतु गन्ना विभाग को निर्देशित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार, एआरटीओ एमपी सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग धमेन्द्र सिंह, मोहित गुप्ता सहित पुलिस, एनएचएआई, नगर निगम, स्मार्ट सिटी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
