सहारनपुर: नगर निगम ने माहीपुरा और हकीकत नगर में अतिक्रमणरोधी अभियान चलाकर दुकानदारों से वसूला जुर्माना
सहारनपुर। नगर निगम के अतिक्रमणरोधी दस्ते ने नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर आज जनता रोड स्थित माहीपुरा व हकीकत नगर में अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया और करीब 50 दुकानों का अस्थायी अतिक्रमण हटाते हुए 13 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। कुछ दुकानों से काउण्टर व तख्त आदि जब्त किये गए, लेकिन जुर्माना लेने के बाद सामान वापिस कर दिया गया। माहीपुरा चौक से ही आठ दुकानों से करीब पांच किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
व्यापार बंधु ने जिलाधिकारी की मीटिंग में माहीपुरा चौक पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया था। जिस पर नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर आज कर्नल एच बी गुरुंग के नेतृत्व में अभियान चलाते हुए माहीपुरा चौक से लगभग 40 दुकानों का अस्थायी अतिक्रमण हटवाया और सड़क पर सामान फैलाकर बैठने वाले दस दुकानदारों से 11 हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया। अनेक दुकानों के सामने रखा सामान जब्त किया लेकिन भविष्य में अतिक्रमण न करने का आश्वासन देने पर जुर्माना लगाकर सामान वापिस कर दिया गया। एक दर्जन से ज्यादा दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन की जांच की गयी। आठ दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन पायी गयी। पॉलीथिन को जब्त कर दुकानदारों पर एक-एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।
इसके अलावा हकीकत नगर में स्मार्ट रोड पर अतिक्रमण किये जाने को लेकर भी निगम को शिकायतें की गयी थी। प्रवर्तन दल ने आज सुबह हकीकत नगर पहुंचकर अनेक दुकानों का अस्थायी अतिक्रमण हटवाया और दस दुकानदारों से कुल दो हजार रुपये जुर्माना वसूल किया। इस दौरान सफाई निरीक्षक अमित कुमार, राजवीर, राजेश, नीरज व आशीष आदि भी मौजूद रहे।
