मथुरा BSA को शिक्षक ने की रिश्वत की पेशकश: अधिकारी ने ऑफिस से निकाला बाहर.. सस्पेंशन के बदले नोटों की गड्डी देने की कोशिश
मथुरा । उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की एक मिसाल सामने आई है। मथुरा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को एक शिक्षक ने सस्पेंशन से बचने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की। अधिकारी ने न केवल रिश्वत को ठुकराया, बल्कि शिक्षक को जमकर फटकार लगाते हुए ऑफिस से बाहर निकाल दिया और तत्काल कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) थमा दिया।
अपनी अनुपस्थिति और पुरानी जांचों को दबाने के लिए सरन सूजान बीएसए कार्यालय पहुँचे। वहां उन्होंने अपनी गलती सुधारने के बजाय मामले को 'रफा-दफा' करने के लिए अधिकारी को रिश्वत देने का प्रयास किया।
एक प्रधानाध्यापक का काम पूरे स्कूल के लिए आदर्श प्रस्तुत करना होता है, लेकिन सरन सूजान के इस कृत्य ने शिक्षा विभाग की छवि को नुकसान पहुँचाया है।
बीएसए ने स्पष्ट किया है कि अनुपस्थिति के लिए उनका वेतन काटा जाएगा और रिश्वत देने के गंभीर अपराध के लिए उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही पर भी विचार किया जा रहा है।
मथुरा के अन्य परिषदीय विद्यालयों में इस घटना के बाद हड़कंप है। प्रशासन ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार की कोशिश की रिपोर्ट तुरंत मुख्यालय को दें।
