शामली। थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत स्थित मोहल्ला प्रेमनगर में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गवाही को प्रभावित करने का गंभीर आरोप सामने आया है। पीड़ित बच्ची के पिता ने थाना आदर्श मंडी में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कस्बा बनत निवासी व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि मोहल्ले के ही समद ने पूर्व में प्रार्थी की नाबालिग पुत्री को जबरन उठाकर अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया था। इस मामले में थाना आदर्श मंडी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी समद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले का आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित हो चुका है और वर्तमान में पत्रावली साक्ष्य की अवस्था में विचाराधीन है। पीड़ित ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और अक्सर काम के सिलसिले में घर से बाहर रहता है। घर पर उसकी पत्नी और नाबालिग बच्चे रहते हैं। आरोप है कि 3 जनवरी को शाम करीब चार बजे, जब पीड़ित की नाबालिग पुत्री घर के बाहर दुकान से सामान लेने गई थी, तभी वहां समद, साजिद और साकिर मिले। जिन्होने बच्ची को जबरदस्ती पकड़ लिया। बच्ची के शोर मचाने पर उसकी मां मौके पर पहुंची। जिन्होने अदालत में समद के खिलाफ गवाही देने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। पीडित ने मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।