मुजफ्फरनगर। आज आचार्यकुल के प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य होतीलाल शर्मा के नेतृत्व में संस्था के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने जिला चिकित्सालय परिसर में सीएमएस रूम में पहुंचकर निर्बल वर्गी सामान्य परिवारों और कमजोर वर्ग से आने वाले जनरल वार्ड के मरीजों की सुविधा के लिए एक अच्छी क्वालिटी का ऑक्सीजन कंसंट्रेट मशीन चिकित्सालय परिवार को भेंट की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर डॉक्टर सुनील तेवतिया मुख्य अतिथि रहे।
कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत
जिनकी उपस्थिति में सीएमएस डॉक्टर संजय वर्मा वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर योगेंद्र तिरखा डॉ विनीत कौशिक डॉक्टर मनोज गुप्ता डाक्टर बाबुराम यादव डॉक्टर हारून नर्स सरिता डॉक्टर लंबा एवं अन्य चिकित्सा टीम ने इस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन को आचार्यकुल की टीम से ग्रहण किया और समस्त चिकित्सालय परिवार में संस्थागत पदाधिकारी और सदस्यों कि इस मानवीय कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय पुरुष और महिला जिला चिकित्सालय दोनों को ही जिला आचार्य कुल का मानवीय सहयोग रोगियों की सेवा के लिए होतीलाल शर्मा के नेतृत्व में गत कई वर्षों से बराबर मिल रहा है।
इस उद्घाटन अवसर पर चौधरी राजवीर सिंह जिला अध्यक्ष, चौधरी देवराज उपाध्यक्ष, अशोक कुमार गुप्ता, सचिव इंजीनियर लोकेश चंद्र, स्वामी सच्चिदानंद, शिव कुमार उपाध्यक्ष, डॉ सुनील शर्मा उप सचिव, इंजीनियर राजेंद्र साहनी उप सचिव, श्रीमती रीता शर्मा पूनम मार्शल, रेणुका जैमिनी, सुषमा सिंह, अंजू शर्मा, बबीता शर्मा, सरिता शर्मा, सरला नर्स, श्रीमती पूजा नरूला, संगीता विश्वकर्मा काउंसलर वन स्टाफ सेंटर, पूनम शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी सदस्य व गण मान्य जान उपस्थित रहे।