मेरठ। जिलाधिकारी ने रैन बसेरों और लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बढ़ती ठंड के दृष्टिगत बच्चा पार्क, तिरंगा गेट,शेरगढ़ी, मेडिकल कॉलेज के रेन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाऐं दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि रात्रि में खुले में सोने वाले लोगों को रैन बसेरो में ठहराया जाये। उन्होंने रेनबेसरों में महिलाओं के लिए अलग से की गई व्यवस्थाओं को देखा और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरा में आने वाले व्यक्तियों को सर्दी से बचाव के लिए रजाई, कम्बल और अलाव आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
‘अमित’ को ‘अब्दुल्ला’ बनाने पर समन जारी, मौलाना कलीम समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा
जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहां ड्यूटी पर तैनात इ एमओ को यूनिफॉर्म में रहने के निर्देश दिए। वार्ड में उपस्थित मरीजों से वार्ता कर इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।