मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद बंगारी मलप्पा ने समर्पित युवा टीम के सहयोग से रजाई बांटकर सर्दी मिटाई। रात्रि लगभग 10.30 बजे से मध्य रात्रि तक जिलाधिकारी अरविंद बंगारी मलप्पा, एडीएम गजेंद्र कुमार, समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू, अमित पटपटिया, शोभित गर्ग आदि ने सड़क पर लेटे लोगों को रजाई ओढ़ाई, जिससे लोग सोते-सोते ही गर्माहट लेने लगे।
कड़ाके की इस ठिठुरती सर्दी में समर्पित युवा के आग्रह पर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल चौक, जिला अस्पताल में स्थित रैन बसेरा, रुड़की रोड पर सड़क के किनारे सो रहे लोगों को अपने हाथों से रजाई ओढ़ाई। ठंड से ठिठुर रहे बीमार लोगों से डीएम अरविंद बंगाली मल्लप्पा ने वार्ता की व जिला अस्पताल के डॉक्टरों को तत्काल मरीजों की आवश्यकता अनुसार इलाज करने के निर्देश दिए। कुछ लोगों को रात्रि में ही आर्थिक सहायता भी समर्पित युवा संस्था द्वारा उपलब्ध कराई गई, जिससे वहां उपस्थित सभी लोगों में नई प्रेरणा आई।
रजाई बांटने का क्रम जिला अस्पताल चौक से शुरू होकर शिव चौक, झांसी रानी, मालवीय चौक होता हुआ रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां एडीएम गजेंद्र कुमार ने सत्य प्रकाश रेशू, अतुल कौशिक, जोगेंद्र हुड्डा, दिनेश पाल आदि के साथ रजाई वितरण किया।
एडीएम ने नगर पालिका के ईओ हेमराज सिंह को रेलवे स्टेशन के पास स्थित रैन बसेरा में साफ-सफाई व जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही तीनों फ्लोरो पर सो रहे जरूरतमंद लोगों को रजाई भी वितरण की। जिला अधिकारी व समर्पित युवा की इस सेवा से रात्रि में घूम रहे युवाओं ने बहुत प्रेरणा ली व वे भी रजाई वितरण की सेवा कार्य में लग गये।