सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 15 जून को जनपद में आयोजित होने वाली बीएड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र सिंह ने परीक्षा के सफल संचालन हेतु एवं परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक स्तर पर सतर्कता, सजगता एवं समयपालन के निर्देश दिये। उन्होने विश्वविद्यालय से प्राप्त महत्वपूर्ण अनुदेशों के अनुरूप परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्था कराये जाने हेतु निर्देशित किया। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने परीक्षा केन्द्रों पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि सभी अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर समय से पंहुचकर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं एवं प्रबन्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा के दिन से एक दिन पूर्व भी परीक्षा स्थल पर जाकर निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के मोबाइल फोन एवं बैग इत्यादि को रखवाने की उचित व्यवस्था भी करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने एआरएम रोडवेज को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर समय से पंहुचने में कठिनाई न हो। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के द्वारा 15 जून को बीएड प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है, जिसके तहत जनपद में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए जनपद में 6,174 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा सुबह 09 से 12 बजे तक एवं अपरान्ह 02 बजे से 05 बजे तक दो पालियों में होगी। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जेवी जैन कॉलेज में ए और बी ब्लॉक दो केंद्र रहेंगे। इसके अलावा केसीसीपी आर्य कन्या इंटर कॉलेज गिल कॉलोनी, बीडी बाजोरिया इंटर कॉलेज बेहट अड्डा, गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारान, गोचर कृषि इंटर कॉलेज रामपुर मनिहारान, मुन्नालाल जयनारायण खेमका गर्ल्स कॉलेज चिलकाना रोड सहारनपुर, राजकीय इंटर कॉलेज नेहरू मार्केट, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज गांधी पार्क, एसडी इंटर कॉलेज चकराता रोड, गुरु नानक इंटर कॉलेज अंबाला रोड, एसएएम इंटर कॉलेज नियर घण्टाघर, महाराज सिंह कालेज चकराता रोड शामिल हैं। प्रवेश परीक्षा के जिला समन्वयक ने बताया कि परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। परीक्षा केंद्र के भीतर कैलकुलेटर, मोबाइल, पेजर, डिजिटल घड़ी एवं अन्य प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा में प्रतिबंधित कोई भी सामग्री लेकर पहुंचने वाले अभ्यर्थी को तुरंत चिन्हित कर निष्कासित किया जाएगा। अभ्यर्थी को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट बाद केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में अपने प्रवेश पत्र की डाउनलोड की हुई प्रति, फोटो युक्त पहचान पत्र, जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र शामिल हैं लाएंगे। साथ ही अपनी दो पासपोर्ट साइज की अतिरिक्त फोटो भी लानी होंगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी के प्रतिनिधि जे0एन0तिवारी, देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, जिला समन्वयक डॉ0 प्रवीण कुमार, डॉ0 वर्तिका ढिल्लन, जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह सहित सभी मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा परीक्षा के लिए निर्धारित कॉलेज के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।