Wednesday, October 9, 2024

नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक का टायर बदल रहे चालक की मौत

नोएडा । थाना दनकौर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले अमर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह उम्र 40 वर्ष अपना ट्रक लेकर आज यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते जा रहे थे। उनका ट्रक थाना दनकौर क्षेत्र में खराब हो गया। वह ट्रक का टायर बदल रहा था । इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुए अन्य सड़क हादसे में रमेश कपूर उम्र 59 वर्ष निवासी सेक्टर ओमीक्रान- दो की मौत हो गई है। उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय