नोएडा। थाना सेक्टर-24 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक कार चालक ने उसकी कार में टक्कर मार दिया तथा विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि लोकेश मोहन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी कार से 12-22 चौराहे की तरफ जा रहा था। तभी स्टेडियम के गेट नंबर-5 के पास एक कार अचानक आई तथा उसकी कार में पीछे से टक्कर मार दिया। कार में सवार लोगों ने शराब पी रखी थी। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की।
उन्होंने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गए। उन्होंने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की कार को बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।