सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के छुटमलपुर में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहा बंदरों के डर से एक बाइक अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई और इस हादसे में बेटे की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के दून-हाईवे पर मोहंड के पास बंदरों से डरकर अनियंत्रित हुए बाइक सवार कार से टकरा गई। दुर्घटना में नकुड़ के गांव टाबर निवासी विकास (34) पुत्र महीपाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी मां शकुंतला गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जबकि उसकी मां को प्राथमिक उपचार के लिए फतेहपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना अध्यक्ष बीनू सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।