नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में चार लेन के 1.08 किमी लंबी पुल निर्माण परियोजना का कार्य पूरा होने पर खुशी जाहिर करते हुए इसे उल्लेखनीय उपलब्धि करार दिया है।
गडकरी ने कहा कि 1.08 किमी लम्बे इस पुल के निर्माण पर 328 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के उधमपुर-रामबन खंड पर स्थित है। यह विशिष्ट पुल 26 खंडों से बना है और इसकी संरचना में कंक्रीट और स्टील गर्डर्स का उपयोग किया गया है। इसके पूरा होने से रामबन बाजार में पहले लगने वाली वाहनों की भीड़ काफी हद तक कम हो गई है और यातायात का प्रवाह सुगम हो गया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में बुनियादी ढांचे का विकास तेजी से हो रहा है और इस ऐतिहासिक पुल के निर्माण से न केवल क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा बल्कि एक शीर्ष स्तरीय पर्यटक स्थल के रूप में इसका आकर्षण भी बढेगा।