मोरना। गांव सिकन्दरपुर में ग्रामीण के छप्पर में लगी आग की चपेट में आकर वहां बन्धे हुए दो पशु गम्भीर रूप से झुलस गये, जिसमें गाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि भैंसे का उपचार किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग को बुझाया। ग्रामीणों ने पीड़ित किसान के लिये आर्थिक सहायता की मांग प्रशासन से की है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर में रविवार की दोपहर रणवीर सिंह का परिवार किसी कार्य से घर से बाहर था कि घेर में बन्धे हुए पशुओं के ऊपर रखे छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग की लपटों को देख ग्रामीण उधर दौड़े व आग को बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी की सहायता से आग पर काबू पाया गया, किन्तु तब तक आग में झुलस गम्भीर हुई गाय ने तड़पकर दम तोड़ दिया व भैंसे की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी व हल्का लेखपाल सुरेश चन्द ने घटना की जानकारी ली।
ग्रामीणों ने पीड़ित रणवीर सिंह के लिये प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
छप्पर में आग से पशुओं की मौत की यह पहली घटना नहीं है। बीते 27 फरवरी को गाँव सिकन्दरपुर के ही शिवकुमार पाल के छप्पर में आग लगने से आधा दर्जन से अधिक पशु आग की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गये थे, जिनमें कई पशुओं की मौत हो गयी थी।