मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने अपनी बची व्यावसायिक संपत्तियों क लिए ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू की है। आज मंगलवार से डेढ़ हजार करोड़ रुपये की व्यावसायिक संपत्तियों के लिए बोली लगाई जाएगी। यह प्रक्रिया तीन दिन तक चलेगी। बोली शाम सात बजे तक लगाई जाएगी। मेडा 231 अनावासीय और 48 आवासीय संपत्तियों की एक से तीन अप्रैल तक ई-नीलामी करेगा। इनमें कम्युनिटी सेंटर, हेल्थ सेंटर, पेट्रोल पंप, आईटी पार्क, होटल, नर्सिंग होम, ग्रुप हाउसिंग आदि की संपत्तियों को शामिल किया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में लगातार हो रही है गौकशी, पुलिस ने तीन आरोपी किये गिरफ्तार, मुठभेड़ में किये लंगड़े
ई नीलामी के तहत मवाना रोड रक्षापुरम में 3043 वर्ग मीटर का भूखंड संख्या सी-8 को ग्रुप हाउसिंग के लिए है। इसकी रिजर्व दर 16 करोड़ रुपये है। डाॅ. राम मनोहर लोहियानगर योजना में तीन प्लॉट ग्रुप हाउसिंग के लिए हैं।
मुज़फ्फरनगर में कबूतर के विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक पर उस्तरे से हमला
इनमें भूखंड संख्या डी/जीएच-1 क्षेत्रफल 2783.5 वर्ग मीटर, डी/जीएच-2 क्षेत्रफल 2754.63 वर्ग मीटर और डी/जीएच-3 क्षेत्रफल 2754.63 वर्ग मीटर के हैं। इनमें से प्रत्येक का रिजर्व मूल्य साढ़े छह करोड़ रुपये रखा गया है। इसी के साथ श्रद्धापुरी में 9300 वर्ग मीटर का भूखंड संख्या जीएच है। जिसकी रिजर्व दर 48 करोड़ 54 लाख रुपये बताई गई है।