Wednesday, January 22, 2025

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में भूपेश बघेल फंसे, ईडी का दावा- 508 करोड़ रुपये का किया गया भुगतान

रायपुर । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले पर बड़ा दावा किया है। ईडी ने कहा कि इस मामले में एक कैश कूरियर का बयान दर्ज किया गया है। उसने बयान दिया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने अब तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इसकी जांच की जा रही है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हासिल की जिसमें 5.39 करोड़ रुपये नकद पकड़े गए हैं। यह कार्रवाई ईडी ने महादेव बुक ऑनलाइन बेटिंग ऐप सिंडिकेट की जांच के दौरान की।

कूरियर असीम दास से 5.39 करोड़ रुपये बरामद करने के बाद ईडी ने प्रेस रिलीज जारी कर दावा किया है कि पकड़े गए कैश कूरियर असीम दास ने पूछताछ में खुलासा किया है कि बड़ी रकम ‘बघेल’ के नाम के राजनेता को दिए जाने का इंतजाम किया गया था। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप के प्रमोटरों ने अब तक बघेल को 508 करोड रुपये का भुगतान किया है।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार कूरियर असीम दास से 5.39 करोड़ रुपये बरामद किया गया है। शुक्रवार शाम उसे ईडी ने गिरफ्तार किया। आरोपित हेड कांस्टेबल भीम सिंह यादव के साथ रायपुर के विशेष अदालत में उसे प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें 7 दिनों की ईडी के रिमांड पर भेज दिया गया। अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 10 नवंबर की तिथि तय की है। आरक्षक भीम यादव का नाम महादेव सट्टा मामले से जुड़े चार्जशीट में भी शामिल है। आरोप यह भी है कि यह आरक्षक दुबई में आयोजित हुए महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप सक्सेस पार्टी में भी शामिल हुआ था

ईडी ने सुपेला पुलिस थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल भीम सिंह यादव और कार ड्राइवर आसिम दास बंगाली को गिरफ्तार कर शुक्रवार देर शाम को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया। न्यायाधीश ने दोनों आरोपितों को 10 नवंबर तक ईडी की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।

भीम सिंह यादव महादेव एप की पार्टी में दुबई भी गया था। भीम के भाई सहदेव को एक साल पहले तत्कालीन एसपी अभिषेक पल्लव ने महादेव एप में संलिप्तता के संदेह पर निलंबित किया था।

ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय के अनुसार गुरुवार को रायपुर के तेलीबांधा स्थित एक होटल के सामने एक एसयूवी वाहन से लगभग 3.12 करोड़ रुपये जब्त किया है। शक है कि चुनाव में खर्च करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात से यह राशि भेजी गई है।हिरासत में लिए गए कूरियर कर्मी की निशानदेही पर भिलाई में रायगढ़ के एक कारोबारी के कार ड्राइवर आसिम दास उर्फ बप्पा के हाउसिंग बोर्ड जामुल के ब्लाक-15, क्वार्टर नंबर-17 निवास पर छिपाकर रखे गए करीब दो करोड़ रुपये मिले। इसके बाद ईडी की टीम ने आसिम दास को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद सुपेला पुलिस थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल भीम सिंह यादव को भी दबोचा गया। भीम सिंह का नाम महादेव एप सट्टेबाजी मामले में आ चुका है।।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!