Thursday, November 21, 2024

आरटीई के तहत दाखिला ना करने पर शिक्षा विभाग ने 30 स्कूलों को जारी किया नोटिस

गाजियाबाद। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत बच्चों को दाखिला न देने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के 30 नामी स्कूलों को नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार 25 नवंबर तक दाखिला न करने पर स्कूलों की मान्यता रद्द करने के लिए सीबीएसई से संस्तुति की जाएगी।

मीरापुर में मुस्लिम बाहुल्य गांवों में पुलिस ने बजाये लट्ठ, प्रशासन पर लगाए गए गंभीर आरोप !

 

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी का कहना है कि इस बार चार चरणों की लाटरी के तहत लगभग 6200 बच्चों का चयन हुआ था लेकिन सत्र का लगभग 70 फीसदी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक 2500 बच्चों को निजी स्कूलों द्वारा दाखिला नहीं दिया गया है। सचिव अनिल सिंह का कहना है कि सख्ती जरूरी है। ऐसा होने पर अगले शिक्षा सत्र में प्रदेश का कोई भी निजी स्कूल बच्चों को दाखिलों से वंचित करने की हिमाकत नहीं कर पाएगा। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव का कहना है कि निर्धारित तिथि में बच्चों को दाखिला न देने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मीरापुर उपचुनाव में सत्ता को लगा-हुआ निष्पक्ष मतदान, विपक्ष ने कहा-की गई लोकतंत्र की हत्या

 

इन स्कूलों को जारी किया नोटिस

1डीपीएस, सिद्धार्थ विहार
2-डीपीएस, मेरठ रोड
3-डीपीएस इंदिरापुरम
4-द श्री राम यूनिवर्सल स्कूल-लोनी
5-आम्रपाली पब्लिक स्कूल सेक्टर-11 वसुंधरा
6-सनवैली इंटरनेशनल स्कूल वैशाली सेक्टर-1
7-जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल-विजय नगर
8-ब्लू वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कृष्णापुरी, मोदीनगर
9- देहरादून पब्लिक स्कूल, संजयनगर
10- देहरादून पब्लिक स्कूल गोविंदपुरम,
11- जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, राजनगर एक्सटेंशन
12- डीएलएफ स्कूल, राजेंद्र नगर
13- चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल, बी ब्लॉक विजय नगर,
14- सेंट जेवियर्स स्कूल, मोरटा
15- कैंब्रिज स्कूल, इंदिरापुरम
16-सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, वसुंधरा
17- एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-6 वसुंधरा
18- केडीबी स्कूल, कविनगर
19- केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल, वैशाली
20-सरदार पटेल ग्लोबल स्कूल, प्रताप विहार
21- टीआर एम पब्लिक स्कूल मोदीनगर
22-शंभू दयाल ग्लोबल स्कूल, दयानंदनगर
23-एवरेस्ट पब्लिक स्कूल, शालीमार गार्डन
24-दशमेश पब्लिक स्कूल, शालीमार गार्डन
25- डीएवी पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर
26- सीपी आर्य पब्लिक स्कूल, राजेंद्रनगर
27-ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल, गोविंदपुरम
28- दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसुंधरा
29-जिंदल पब्लिक स्कूल, सुदामापुरी
30- टॉडलर्स होम पब्लिक स्कूल, प्रताप विहार

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय