Saturday, December 28, 2024

गाजियाबाद में आठ थाना क्षेत्र नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित, नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन

गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 दिसंबर को आगमन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। कमिश्नरेट पुलिस ने जिले के आठ थाना क्षेत्रों को नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है।

 

 

कानपुर में दरोगा की पत्नी युवकों से परेशान, पति होते है ड्यूटी पर, युवक करते है दिन-रात छेड़छाड़

 

रविवार तक इन क्षेत्रों में ड्रोन अथवा मानव रहित उड़ान भरने वाले सभी यंत्रों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।साहिबाबाद के आनंद विहार में नमो भारत ट्रेन स्टेशन का उद्घाटन 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे।

 

मुज़फ्फरनगर में 3 स्कूली वाहन सीज, एक लाख 10 हज़ार का लगाया जुर्माना

 

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय आनंद कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चलते नगर कोतवाली, मधुबन बापूधाम, नंदग्राम, सिहानीगेट, इंदिरापुरम, कौशांबी, साहिबाबाद, लिंकरोड थाना क्षेत्र को नो फ्लाइंग ड्रोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में बृहस्पतिवार से रविवार की रात तक ड्रोन, यूएवी, पैराग्लाइडर, हॉट बलून व अन्य उड़ने वाली वस्तुओं को प्रतिबंधित किया गया है।

 

 

पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करें सभी कार्यकर्ता, बोले सुनील बंसल…भाजपाईयों ने किया जोरदार स्वागत

 

कार्यक्रम के आयोजक या मीडियाकर्मी को प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने के लिए संबंधित थाने से अनुमति लेनी होगी। इसके साथ ही ड्रोन ऑपरेटर की पूर्ण जानकारी थाना पुलिस को देनी होगी। सरकारी कार्यालयों और प्रतिष्ठानों पर भी मानव रहित उड़ने वाले यंत्रों पर प्रतिबंध रहेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय