मुंबई। चुनाव आयोग की विशेष निगरानी टीम ने घाटकोपर इलाके में 72 लाख 9 हजार रुपये जब्त किये हैं। इस मामले में दिलीप नाथानी और अतुल नाथानी को गिरफ्तार किया गया है। पंत नगर पुलिस स्टेशन की टीम इन दोनों से गहन छानबीन जारी है।
चुनाव आयोग की विशेष विजिलेंस टीम को घाटकोपर इलाके में एक गाड़ी से रुपये ले जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस ने मंगलवार को घाटकोपर इलाके में एक कार को रोका और 72 लाख 9 हजार रुपये जब्त किये। इन रुपयों के बारे में सही जानकारी न देने पर चुनाव आयोग ने दिलीप नाथानी और अतुल नाथानी को गिरफ्तार कर लिया है।
इसके बाद चुनाव आयोग की टीम ने इन दोनों पर पंतनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। अब तक की जानकारी में पता चला है कि यह रुपये नवी मुंबई में एक बिल्डर के हैं, लेकिन इसका ब्योरा नहीं मिल सका है। पंत नगर पुलिस स्टेशन की टीम और चुनाव आयोग की टीम इसकी गहन छानबीन कर रही है।