मुजफ्फरनगर। जिले में कल यानि दस जुलाई को आगामी कांवड रूट पर अति-आवश्यक कार्य कराया जायेगा।
उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड तृतीय ने बताया कि दस जुलाई को आगामी कांवड रूट पर अति-आवश्यक कार्य कराया जायेगा। जिसके कारण 11के वी रुड़की रोड से सम्बंधित क्षेत्र, गौशाला, नदी रोड, P.N.B. वाली गली, हनुमान चौक, नया वास, क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति समय 11:00 बजे से 3:00 बजे तक बाधित रहेगी।