मुजफ्फरनगर। शनिवार यानि 19 अक्टूबर 2024 को 220 केवी उपकेंद्र बधाई कला पर बस के मेंटेनेंस के कारण 33 केवी उपकेंद्र रामपुर तिराहा की विद्युत सप्लाई दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक बंद रहेगी।
जिस कारण से 33 के के वी उपेंद्र से निर्गत 11kv फीडर रामपुर, शेरपुर, बझेड़ी की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहेगी l प्रभावित क्षेत्र ग्राम शेरपुर,मिमलाना, बझेड़ी,शहाबुद्दीनपुर,बामनहेड़ी,रामपुर,राणा सिटी,नारायणपुरम,देवपुरम,रुड़की रोड आदि है।
इसके अलावा 33/11 केवी टीपी नगर उपकेंद्र पर मशीनों की टेस्टिंग कार्य होने के कारण बिजली घर के सभी 11kv फीडर बंद रहेंगे, जिसमें क्षेत्र गांधी नगर, शांति नगर, भोपा रोड, तुलसी नगर, कूकड़ा, अमित बिहार आदि की विद्युत आपूर्ति कल प्रातः 10:00 से 12:00बजे दोपहर तक बाधित रहेगी।