मुज़फ्फरनगर। बिजली विभाग ने जानकारी दी है कि 22 मार्च 2025 को शहर के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती 33KV लाइन के तार बदलने के कार्य के चलते की जा रही है।
सुधीर सैनी के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने से संजीव बालियान को होगा नुकसान पूर्व विधायक विक्रम सैनी
गांधी कॉलोनी उपकेंद्र पर काम
RDSS स्कीम के तहत 33KV लाइन का तार बदले जाने के कारण 33/11KV उपकेंद्र गांधी कॉलोनी की सप्लाई सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रहेगी। इससे गांधी कॉलोनी, भोपा रोड, देवपुरम, आदर्श कॉलोनी, द्वारकापुरी और मंडी समेत आसपास के क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
भाजपा नेता के घर दिनदहाड़े 20 लाख की चोरी, कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर
पचेंडा रोड उपकेंद्र पर काम
इसके अलावा, बिजनेस प्लान के अंतर्गत 33KV लाइन पचेंडा रोड के तार बदलने का कार्य किया जाएगा। इस कारण 33/11KV उपकेंद्र पचंदा रोड की सप्लाई भी सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रहेगी। इससे आदर्श कॉलोनी, बच्चन सिंह कॉलोनी, सुभाष नगर, शिव नगर, ग्राम बागोवाली, रथेड़ी और नसीरपुर सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।