Thursday, April 3, 2025

शामली में विद्युत कर्मियों ने 72 घंटों की शुरु की हडताल, बिजली-पानी की समस्या से लोग परेशान

शामली। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आहवान पर विद्युत कर्मियों ने 72 घंटों की हडताल शुरू कर दी है। रात्रि में कई ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत फाल्ट आने से अनेकों स्थानों पर परेशानियों का सामना करना पडा। रात्रि में हुए ब्रेकडाउन के बाद से बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगो को बिजली-पानी की समस्या से जूझना पड़ा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात रहा।

प्रदेश भर में विद्युत कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर 72 घंटे की हड़ताल पर चले गए हैं। शुक्रवार को विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों ने नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रीसिटी इम्प्लॉइज एंड इंजीनियर्स (एनसीसीओईईई) के आह्वान पर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

एनसीसीओईईई के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शांतिपूर्ण ढंग से आन्दोलन कर रहे उम्र के बिजलीकर्मियों का किसी भी प्रकार से उत्पीडन किया गया तो देश के अन्य प्रांतों के 27 लाख बिजलीकर्मी मूकदर्शक नहीं रहेंगें और ऐसे किसी भी दमनकारी कदम का देशभर में सशक्त प्रतिकार किया जायेगा। विद्युत कर्मचारियों की हडताल की वजह से चैसाना विद्युत उपकेंद्र, शामली शामला बिजली घर, खेड़ी खुशनाम, दथेड़ा व टोडा उपकेंद्र सहित खोडसमा बिजली उपकेंद्र पर आपूर्ति बाधित रही। चैसाना के पांच उपकेंद्रों पर आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्र के करीब 60 गावो में अंधेरा पसरा है।

ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि नौ बजे शामली शामला में ब्रेकडाउन के कारण कट हुआ था जिसके बाद से आपूर्ति नही आई।आपूर्ति ठप्प होंने के कारण लोगों को बिजली-पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। वहीं प्रशासन ने एहतियातन समस्त उप केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की है।

धरने पर रविन्द्र प्रकाश, विनोद कुमार, उदय प्रताप, रोबिन सिंह, राजीव कुमार, अर्जुन सिंह, अनिल कुमार सिंह, निशान्त त्यागी, सौरभ कुमार, भूषण प्रधान, संदीप कुमार, अजय कुमार, सुनील कुमार, अनिल पटेल, धीरज कुमार, राकेश कुमार, कुलदीप शर्मा, अमित राठी, तरूण कुमार, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय