Tuesday, November 5, 2024

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत जनपद के विकासखंडों में रोजगार मेला प्रस्तावित

मेरठ। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत जनपद के विकासखंडों में रोजगार मेला लगाया जाएगा। ये जानकारी जिला समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, मेरठ शशिभूषण उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डी0डी0यू0-जी0के0वाई0) के अन्तर्गत जनपद मेरठ के प्रत्येक विकास खण्ड में रोजगार मेलों का आयोजन उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में किया जाना प्रस्तावित है।

 

उन्होंने बताया कि दिनांक 02 जनवरी को विकास खंड खरखौदा के नेहरू विद्यापीठ हायर सैकेन्ड्री स्कूल खरखौंदा, 05 जनवरी को विकास खंड मेरठ के कम्पोजिट विद्यालय मोहद्दीनपुर, 08 जनवरी को विकास खंड माछरा के चौ0 प्रेमनाथ सिंह के0वी0 इण्टर कालेज माछरा, 11 जनवरी को विकास खंड सरधना के जनता आदर्श इण्टर कॉलेज कपसाड़, सरधना, 15 जनवरी को विकास खंड रजपुरा के वारहा मालवीय मैमोरियल इण्टर कॉलेज, गढ़रोड (मऊखास), 17 जनवरी को विकासखंड परीक्षितगढ के परीक्षितगढ इण्टर कॉलेज परीक्षितगढ, 19 जनवरी को विकासखंड सरूरपुर के किसान इण्टर कॉलेज गोटका, सरूरपुर, 22 जनवरी को विकासखंड जानी खुर्द के गुरूकुल सर्वोदय इण्टर कॉलेज, पांचली खुर्द, 24 जनवरी को विकासखंड हस्तिनापुर के राजकीय इण्टर कॉलेज हस्तिनापुर, 27 जनवरी को विकासखंड मवाना कलां के कृषक इण्टर कॉलेज मवाना, 29 जनवरी को विकासखंड दौराला के बी0पी0 इण्टर कॉलेज, भराला, 31 जनवरी को विकास खंड रोहटा के एस0एस0एस0एस0 पी0जी0 कॉलेज रासना में रोजगार मेलों का आयोजन किया जायेगा।

 

रोजगार मेले में अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक व तकनीकी प्रमाण पत्र, बॉयोडाटा, पहचान पत्र तथा सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर सम्बन्धित विकास खण्डों में आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कार्यालय, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, परिसर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कलेक्ट्रेट कम्पाउड, कमरा नंबर 09, मेरठ में भी संपर्क किया जा सकता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय