नोएडा। थाना सेक्टर-58 पुलिस और गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, दो कारतूस बरामद किए गए है।
पुलिस के मुताबिक थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा लेबर चौक के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने भागने का प्रयास किया गया।
जिसका पीछा करने पर जयपुरिया चौराहे के पास रोड पर उस व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में अभियुक्त अरविंद उर्फ अर्जुन पुत्र जय राम निवासी अमरोहा, पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा 315 बोर मय दो कारतूस(01 जिन्दा व 01 खोखा) बरामद हुए है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पकड़ा गया अभियुक्त थाना सेक्टर-39 से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।