Thursday, January 23, 2025

मुज़फ्फरनगर में दबंगों ने कब्जाया मकान, चौकी इंचार्ज पर भी साज़िश में शामिल होने का है आरोप

मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ला खालापार के अब्बूपूरा  में दबंग युवकों के द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर मकान बनाया जा रहा है। दबंगों का विरोध करने पर पीडि़तों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है एवं कार्यवाही करवाए जाने पर अंजाम अच्छा नहीं होने की बात कही जा रही है।

पीडि़तों के द्वारा पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को भी मामले से कई बार अवगत कराया जा चुका है, बावजूद इसके अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। वहीं चौकी इंचार्ज पर भी कार्यवाही न करने का आरोप पीडि़तों द्वारा लगाया गया है।

उनका कहना है कि अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने एवं उस पर मकान बनाने का पूरा मामला खालापार चौकी इंचार्ज के संज्ञान में है, मगर रुपयों के नशे में गलत और सही का फैसला नहीं कर पा रहे हैं, जिससे दबंगों के हौसले बढ़ रहें हैं।

सोमवार को अब्बूपुरा निवासी रुबीना परवीन पुत्री अली असगर जैदी पत्नी हसन नवाज, हसन रजा खालीकुज्जमा, हसन नवाज अली, मोहम्मद अली जैदी एवं इंतजार जैदी आदि पीडि़तों ने मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि उनके दादा के भाई हामिद हुसैन अपनी पत्नी हाशमी बेगम के साथ दिल्ली में रहते थे जिनकी जायदाद अब पूरा पंचधारा सादात में मकान नंबर 46 के रूप में स्थित है, जहां पर नवाब हैदर पुत्र नूरुल हसन किराएदार था।

जिसकी मृत्यु के बाद नवाब हैदर के पुत्रगण रियाज हैदर, जहीर हैदर, इकबाल हैदर एवं निसार हैदर किराएदार के रूप में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि हाशमी बेगम की मृत्यु के बाद उनकी तमाम चल व अचल संपत्ति को दीनी कार्यों में खर्च करने के लिए उनके मकान में रह रहे किरायेदारों के पास छोड़ी गई थी, ताकि उनकी तमाम जायदाद को इमामबाड़ा पंचदरा सादात की मजलिस में खर्च किया जा सके।

आरोप है कि रियाज हैदर, जहीर हैदर, इकबाल हैदर एवं निसार हैदर सभी की नियत में फितूर आने के कारण तमाम जायदाद को छल कपट व धोखाधड़ी करने एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार कर हड़पने की गरज से मकान पर कब्जा कर लिया गया। वही जहीर हैदर पुत्र नवाब हैदर का नाम नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों से साज कर पालिका में भी दर्ज करा लिया गया।

पीडि़तों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मकान नंबर 43 को नीरज माहेश्वरी, नवीन महेश्वरी, अलका महेश्वरी, बृजमोहन महेश्वरी एवं हरिमोहन महेश्वरी पुत्र स्वर्गीय काशीनाथ के साथ मिलकर जहीर हैदर, इकबाल हैदर एवं रियाज हैदर ने अवैध रूप से मुनाफा कमाने के उद्देश्य से तमाम संपत्ति नगीन फातमा पत्नी जहीर हैदर व कनीज हादी पत्नी इकबाल हैदर के हक में गलत रकबा गलत दर्ज करा दिया है और रजिस्टर दस्तावेज तैयार कर हड़पी जा रही है, जिसका विरोध करने पर पीडि़तों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

पीडि़त हसन नवाज ने बताया कि दबंग युवक भूमाफिया किस्म के व्यक्ति हैं। उन्होंने बताया कि दबंगों द्वारा पूर्व में भी कई मकानों पर अवैध रूप से कब्जा किया जा चुका है, जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। उनका कहना है कि दबंग युवकों के द्वारा पुलिस अधिकारियों को या तो पैसों में खरीद लिया जाता है या फिर उनसे साज कर आपस में मुनाफा बांट लिया जाता है, जिस कारण आज तक दबंग युवकों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है।

उनका कहना है कि प्रदेश में काबिज भाजपा की योगी सरकार के बावजूद भू माफियाओं को किसका संरक्षण मिल रहा है जो आए दिन इनके हौसले बुलंदियों को छू रहे हैं एवं गरीबों का शोषण कर उनकी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने का सिलसिला चल रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!