Saturday, July 27, 2024

सहारनपुर में 50 दुकानों से हटाया अतिक्रमण, अनेक दुकानदारों पर जुर्माना

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा आज घंटाघर से कुतुबशेर तक दोनों ओर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अनेक दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क पर रखा गया सामान भी जब्त किया गया और जुर्माना भी लगाया गया। प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दो दुकानदारों से भी जुर्माना वसूला गया।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में घंटाघर से थाना कुतुबशेर तक दोनों साइड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 50 से अधिक दुकानों से अतिक्रमण हटाया गया तथा सड़क पर फैलाकर रखे गए 20 टायर, दो लोहे के ड्रम, लकड़ी की कुछ बेंच और सामान के बॉक्स जब्त कर नगर निगम लाये गए। 13 दुकानदारों से 6500 रुपये जुर्माना वसूला गया। अतिक्रमणकारी दुकानों को चेतावनी दी गयी कि यदि भविष्य में दुकानों के बाहर सामान पाया गया तो भारी जुर्माना लगाते हुए सामान जब्त किया जायेगा।

 

अभियान के दौरान दो दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर एक-एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी ले.कर्नल ओम बहादुर गुरुंग तथा उनकी टीम के जवान व निगम के राजस्व निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,355FollowersFollow
83,303SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय