मेरठ। परतापुर के सोलाना गांव में आमिर की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बीच-बचाव में परिवार के सदस्य लविश, इकरार, मोहसिन और इसरार को भी छर्रे लगे हैं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में भूसा लाते समय रास्ते से हटने को लेकर हुए विवाद के बाद हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया।
पूरा गांव छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आमिर की 27 मई को ही शादी होनी थी। घर में समारोह की तैयारियां चल रही थीं।
सोलाना गांव निवासी आमिर ट्रैक्टर-ट्राॅली में भूसा लेकर घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते से हटने को लेकर आफाक और हुमांयु से आमिर का विवाद हो गया। इसके बाद आमिर घर पहुंच गया।
आरोप है कि बाद में आफाक, हुमांयु, शाहरुख, आबाद, औरंगजेब, आदिल, जाऊल, अफजाल और अन्य लोग आएं और घर में घुसकर हमला कर दिया। हमलावरों ने गोली मारकर इसरार की हत्या कर दी। एक गोली आमिर के गले में और दूसरी गोली पेट में लगी। इस दौरान परिजन बचाव में आए तो गोली के छर्रे लविश, इकरार और मोहसिन को भी लग गए।
परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले आमिर का रिश्ता सालेपुर कोटला निवासी युवती से तय हुआ था। 27 मई को शादी होनी थी। परिवार में खुशियों का माहौल था और खरीददारी चल रही थी।
आमिर के परिजनों की ओर से हमलावरों पर 50 हजार रुपये और मोबाइल लूटने का भी आरोप लगाया है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।