Alia Bhatt: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा रियलिटी शो ‘पिच टू गेट रिच’ में बतौर जज नजर आ रहे हैं। यह शो नए बिजनेस आइडियाज को प्रमोट करता है और युवाओं को इनोवेशन के लिए प्रेरित करता है। हाल ही में जारी एक प्रोमो में मनीष मल्होत्रा ने आलिया भट्ट की शादी से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी साझा की, जिसने फैशन प्रेमियों के दिल छू लिए।
मेरे बची हुई ड्रेसेस के पैच से बना दो लहंगा
मनीष मल्होत्रा ने शो के दौरान बताया, “आलिया ने मुझसे कहा था कि आपने मेरे लिए जो भी आउटफिट्स पहले बनाए हैं, उनमें से जरूर कुछ कपड़े या पैच बचे होंगे। तो आप उन्हीं सबको मिलाकर मेरे लिए एक लहंगा बना दीजिए।”
इस खास रिक्वेस्ट के बाद मनीष ने कई पुराने फैब्रिक्स को जोड़कर एक यूनिक पैचवर्क लहंगा तैयार किया, जो आलिया के मेहंदी फंक्शन के लिए बना। यह लहंगा न केवल डिजाइन का उदाहरण था बल्कि भावनाओं और यादों का संगम भी था।
री-यूज और सस्टेनेबिलिटी को प्रमोट करती हैं आलिया
मनीष मल्होत्रा ने बताया कि आलिया ने वही लहंगा अपनी मेहंदी सेरेमनी में पहना था और बाद में उन्होंने उसे एक दिवाली पार्टी में भी दोबारा कैरी किया। आलिया इससे पहले भी अपनी शादी की साड़ी को एक अवॉर्ड फंक्शन में पहन चुकी हैं। वह हमेशा से सस्टेनेबल फैशन और री-यूज को बढ़ावा देती रही हैं। उनका यह कदम दिखाता है कि बड़े सितारे भी पर्यावरण और संसाधनों के संरक्षण को लेकर गंभीर हैं।