मेरठ। हरिद्वार से गंगा जल लेकर पैदल जा रहे किन्नर कांवड़ियों ने मेरठ पहुंचने पर जमकर डांस किया। किन्नर कांवड़ियों का डांस देख सभी दंग रह गए।
इन दिनों दिल्ली देहरादून पूरी तरह से शिवमय है। सावन कांवड़ यात्रा में इस समय शिव भक्त हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान इस समय चारों ओर शिवभक्त कांवड़ियां भगवा रंग में रंगे आ रह रहे हैं। कांवड़ यात्रा में कोई छोटा बड़ा नहीं सब शिव भक्त कांवड़िए हैं। ऐसे में देश में सुख शांति की कामना के लिए किन्नर भी हरिद्वार से गंगा जल लेकर आ रहे हैं। मेरठ पहुंचे इन किन्नर कांवड़ियों ने जमकर धमाल मचाया। किन्नर कांवडियों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया।
किन्नरों की गुरु प्रिया वशिष्ठ ने बताया कि यह कांवड़ हम सुख शांति के लिए लेकर आए हैं। यह हमारी दूसरी कांवड़ है। हम लोग हरिद्वार से लेकर पैदल के रास्ते बुलंदशहर के लिए रवाना हुए हैं। मेरठ में पहुंचने पर जीरोमाइल पर शिव भक्तों ने उनकी कांवड़ का स्वागत किया। जहां पर किन्नरों के साथ चल रहे अन्य किन्नरों ने जमकर डांस किया। किन्नर कांवडिए भोले के भजनों पर खूब थिरके और बम बम के जयकारे लगाए।