सहारनपुर। एक्स सर्विस मैन वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज अपनी विभिन्न मांगो प्रदर्शन कर धरना दिया और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
आज हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर एक्स सर्विस, मैन वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय रक्षा मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि हमारी पूर्व सैनिक जवानों की यूनियन है और हम पिछले काफी समय से जवानों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। देश आजाद होने से लेकर अभी तक जवानों के साथ लगातार भेदभाव व न्याय होता रहा है। इनके खिलाफ पूर्व सैनिक जवानों की तरफ से 20 फरवरी 2023 से लेकर जंतर-मंतर दिल्ली पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है।
हम जंतर मंतर पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन का पूर्ण समर्थन करते हैं और दिल्ली जंतर मंतर पर चल रहे धरना प्रदर्शन के लिए जैसी भी हमारी ड्यूटी लगाई गई है, हम अपने राज्य की तरफ से पूरा समर्थन करेंगे। ज्ञापन देने वालों मे प्रहलाद सिंह अध्यक्ष, जसवीर जिला अध्यक्ष, किशनपाल जिला महासचिव, कुलदीप सिंह, सुभाष, राज किशन, ब्रह्मपाल, पवन सिंह, वेद पाल, मान सिंह, प्रमोद कुमार, पवन आदि मौजूद रहे।