Sunday, February 23, 2025

मिर्जापुर में किराया विवाद, लड़की ने ऑटो चालक को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल

 

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक दबंग लड़की ने सरेआम एक ऑटो ड्राइवर की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित ऑटो ड्राइवर ने न्याय की गुहार लगाई है और इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल फंसे, गैंगरेप का मुकदमा दर्ज

क्या है मामला?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ऑटो ड्राइवर का कॉलर पकड़कर उसे पीट रही है। पिटाई के दौरान उसने ड्राइवर को ऑटो के अंदर गिरा लिया और उसके ऊपर चढ़कर मारपीट करती रही। इसके बाद उसने ड्राइवर को ऑटो से बाहर खींचकर थप्पड़ मारे और गालियां दीं। ड्राइवर बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा और पूछता रहा कि उसकी गलती क्या है, लेकिन लड़की ने उसकी एक न सुनी।

पूर्व विधायक विक्रम सैनी के विवादित बयान से मचा बवाल, राज्य की राजनीति में हलचल

इस लड़की ने न केवल ड्राइवर की पिटाई की, बल्कि उसका वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दिया। इससे पहले भी यह लड़की नकली असलहों के साथ वीडियो बनाकर और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसे वीडियो बनाती है।

 

मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीड़ित ऑटो ड्राइवर ने थाना कटरा कोतवाली में लड़की के खिलाफ तहरीर दी है। ड्राइवर का कहना है। उसने लड़की से किराया मांगा था, लेकिन लड़की ने कहा कि वह स्टूडेंट है और किराया नहीं देगी। विवाद बढ़ने पर लड़की ने उसे सरेआम पीटना शुरू कर दिया। उसने कहा, “मैं भी हाथ उठा सकता था, लेकिन सामने लड़की थी, इसलिए ऐसा नहीं किया।”

ड्राइवर ने पुलिस और प्रशासन से न्याय की अपील की है और कहा है कि वह अपने अपमान का बदला चाहता है।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय