बुढ़ाना। कस्बे में कबाड़ खरीदार की छत से गिरने से मौत हो गई। स्वजन किसी भी कार्रवाई से मना करते हुए शव अपने साथ ले गए। कस्बे के मोहल्ला पीरशाह विलायत निवासी फरीद पुत्र जमील कबाड़ का काम करता था।
सोमवार को वह मोहल्ला मिर्दगान में कबाड़ खरीदने गया था। वह एक मकान की छत पर चढ़कर कबाड़ उतार रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर छत से गिर गया। फरीद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर स्वजन में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को स्वजन ने किसी भी कार्रवाई से मना कर शव अपने साथ ले गए।