चरथावल-ग्राम कुटेसरा सहित पूरे क्षेत्र में कई दिन से तौल केंद्र पर तौल न लगने पर नाराज किसानों ने तौल केंद्र पर जमकर हंगामा किया। भाकियू अराजनैतिक के युवा ब्लॉक अध्यक्ष शाहबाज़ त्यागी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने गन्ने से भरी बुग्गियों के साथ तौल केंद्र पर हंगामा करते हुए समाधान न होने पर डीएम ऑफिस पर गन्ना तौलने की चेतावनी दी।
चरथावल विकासखंड क्षेत्र के गांव कुटेसरा सहित पूरे क्षेत्र में कई दिन से तोल केंद्र पर तोल न होने पर किसानों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया जहां पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के युवा ब्लॉक अध्यक्ष शाहबाज त्यागी के नेतृत्व में किसानों के द्वारा गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली,झोटा बुग्गी सहित कई वाहनों को ले जाकर जमकर हंगामा किया गया जहां पर बड़ी संख्या में किसानों ने हंगामा करते हुए तौल केंद्र को जल्द से जल्द चालू कराए जाने की मांग की।
शाहबाज त्यागी ने कहा कि अगर जल्द ही गन्ना तोल केंद्र नहीं चलाया गया तो वह सभी किसानों को इकट्ठा कर जिलाधिकारी कार्यालय पर अपने गन्ने को तोलने के लिए चल देंगे जैसे ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा किसानों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया और मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया।
किसानों ने कहा कि लगातार गन्ना तोल केंद्र न चलने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है क्योंकि लगातार किसान गन्ने को अपने खेतों से लेकर यहां पर आते हैं और यहां पर कई कई दिन तक गन्ना तोला नहीं जा रहा है इसलिए मांग करते हैं कि जल्द से जल्द गन्ना तौल केंद्र को चलाया जाए जिससे कि किसानों की सभी समस्याओं का हल हो सके।