देवबंद (सहारनपुर)। बारिश के साथ ओलो और तेज हवाओं ने गेहूं और सरसों की फसल सहित मौसमी फलो के बोर को भी खासा नुकसान पहुंचाया है। बारिश के साथ आलो और तेज हवाओं ने गेहूं, सरसों और आम के बोर सहित आडू एवं पूलम के बोर को नुकसान पहुंचाया है।
तूफानी हवाओं के चलने से सरसों और गेहूं की फसल बिछ गई है। बाग ठेकेदार यासीन, शाहिद, शमीम, बबलू और किसान यशपाल सैनी, हाजी अंजर और मुस्तफा आदि किसानों ने बताया कि बारिश से गन्ने की कटाई और बुवाई प्रभावित हो गई है।