Tuesday, April 15, 2025

कैराना में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से चार गैंगस्टरों को कारावास व अर्थदंड की सजा

कैराना। कैराना में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने गैंगस्टर के चार आरोपियों को आरोप सिद्ध होने पर कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई है।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता(क्राइम) संजय कुमार पूनिया एवं कोर्ट मोहर्रिर दीपक चौधरी ने बताया कि जनवरी 2021 को थाना जीआरपी शामली पुलिस ने आशू पुत्र मोहब्बत निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर, शोएब पुत्र नवाब निवासी ग्राम हिसावडा थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत तथा राहुल उर्फ काला उर्फ शाका पुत्र साबिर व रिजवान उर्फ सितारा उर्फ खट्टा पुत्र शौकत निवासीगण ग्राम असारा थाना रमाला जनपद बागपत के विरुद्ध आपराधिक कृत्यों में लिप्त रहने के चलते गैंगस्टर एक्ट की धारा 2/3 के तहत अभियोग पंजीकृत किया था।
अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही जीआरपी पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। चारों आरोपी तभी से ही जेल में बंद है। विवेचक ने मामले की जांच करके आरोप-पत्र न्यायालय में दाखिल किया। यह मामला कैराना स्थित अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश(एफटीसी) की अदालत में विचाराधीन था। गुरुवार को न्यायाधीश सीमा वर्मा ने आशू, राहुल उर्फ काला उर्फ शाका, शोएब व रिजवान उर्फ सितारा उर्फ खट्टा को दोषी करार देते हुए 2 वर्ष चार-चार माह के कारावास व दस-दस हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई।
अर्थदंड अदा न करने पर चारों दोषियों को चार-चार माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। वही, जेल में बिताई गई अवधि सजा में समायोजित की जायेगी।
यह भी पढ़ें :  शामली में जल्द बढ़ेगा सर्किल रेट, मूल्यांकन समीक्षा समिति गठित
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय