मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार को एक व्यक्ति की गांव के ही दबंग पिता,पुत्र ने नाली के विवाद में लाठी डंडों से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी पिता,पुत्र को गिरफ़्तार कर लिया है।
देश का किसान 26 जनवरी को देशभर में करेगा ट्रैक्टर परेड- चौधरी राकेश टिकैत
दरसअल जानसठ थाना क्षेत्र स्थित तिसंग गांव निवासी राजकुमार नाम के एक व्यक्ति को गांव के ही दबंग सत्येंद्र और उसके बेटे कपिल ने आज नाली के विवाद के चलते लाठी डंडों से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। आरोपी राजकुमार को मरा हुआ समझकर जहां मौके से फरार हो गए तो वहीं परिजनों द्वारा घायल अवस्था में राजकुमार को जब अस्पताल भर्ती कराया गया तो वहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।