मुजफ्फरनगर। बैट्री बदलने को लेकर हुई कहासुनी में मारपीट होने पर पीड़ित दुकानदारों ने आज आर्य समाज रोड पर मार्किट बंद कर एसएसपी आफिस पर प्रदर्शन किया और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शिक्षक के डर से गायब हुआ किशोर, 11 महीने बाद खतौली पुलिस ने सकुशल किया बरामद
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आर्य समाज रोड स्थित दुकानदार मौहम्मद अकद्दस ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिवस पर एक युवक अपनी बाइक की बैट्री बदलने के लिए आया था, उसके कहे अनुसार बाइक में अमरोन की बैट्री डाल दी थी, लेकिन पैसों को लेकर कहासुनी हो गई, जिस पर बाइक वाले ने उसके साथ मारपीट की।
पीड़ित ने बताया कि हमलावर युवक हत्यारोपी है और अभी जेल से छुटकर आया है और उसे भी हत्या की धमकी देकर गया। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित दुकानदारों ने आर्य समाज रोड की मार्किट को बंद कर एसएसपी आफिस पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।