मेरठ। मेरठ कैंट स्टेशन के परिसर में स्थित मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही और एक अज्ञात के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। महिला दरोगा निर्मल सती की ओर से रिपोर्ट कराई गई है। इस मामले में कुछ लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने सचिन सिरोही और उनके समर्थकों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की थी।
कंकरखेड़ा के सदनपुरी में रहने वाले तस्कीन सलमानी कुछ लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। सलमानी ने बताया कि वह लोग धर्मस्थल की देखभाल करते हैं। गत 22 मार्च को सचिन सिरोही निवासी मानसरोवर कॉलोनी व दीपक बिधूड़ी अपने साथ करीब 25 युवक लेकर आए। आरोप है कि उन्होंने भड़काऊ नारेबाजी की। इमाम मोहम्मद जहांगीर सहित अन्य पहुंचे। जीआरपी और थाना पुलिस पहुंच गई। आरोप है कि सचिन व उनके साथियों ने धर्मस्थल पर बने शौचालय को तोड़ दिया। पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे। बाद में कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए और उन्होंने मामले को शांत कराया।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों के हौंसले बुलंद, पुलिस कर्मी को ठेकेदार ने फोन पर धमकाया, मुकदमा दर्ज
तस्कीन का आरोप है कि 24 मार्च को साजिश के तहत सचिन सिरोही, दीपक विधूड़ी सहित अन्य ने धर्मस्थल पर पहुंचकर नारेबाजी की और गेट के सामने हनुमान चालीसा पढ़ी। उन्होंने एसएसपी से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, सदर बाजार पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।