सहारनपुर। जनपद के थाना गागलहेड़ी के गांव ठोकरपुर के जंगल में बीती रात हनी लांबा की पटाखों की फैक्टरी में धमाकों के साथ आग लग गई। सूचना मिलने पर थाना गागलहेड़ी और थाना जनकपुरी और फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मौके से पुलिस को 40 वर्षीय प्रेम प्रकाश पुत्र अमरनाथ का शव बरामद हुआ।
विनोद नाम के एक व्यक्ति की आईडी भी मौके से मिली है। उनके परिजनों का दावा है कि घटना के वक्त वह भी यहीं पर था। उसके परिजन थाना गागलहेड़ी पर मौजूद हैं। फैक्टरी मालिक हनी लांबा अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पहले भी फैक्टरी में इस तरह के हादसे हो चुके हैं। पुलिस ने प्रेम प्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वह सिद्धार्थ नगर जिले के नरहरि बुजुर्ग का रहने वाला था और यहां गांव दिनारपुर में किराए के मकान में रह रहा था।